शेखावाटी में सर्दी का असर जारी, फतेहपुर में माइनस तापमान…

तेज हवा और कोहरे के साथ सर्दी में और बढ़ोतरी का अनुमान

शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन उत्तरी-पूर्वी हवा का दबाव बने रहने से सर्दी का असर तेज रहा। फतेहपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, जिले में शाम के समय 5 से 7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, शेखावाटी के अधिकांश स्थानों पर अगले दो दिन तक सर्दी और तेज रहेगी। तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई जा रही है, साथ ही कोहरा भी छा सकता है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

Comments are closed.