सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर खाटूश्यामजी में बैठक आयोजित…

नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा-निर्देश

सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने आगामी नववर्ष पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान, उन्होंने रींगस डिप्टी संजय बोथरा और थानाधिकारी राजाराम लेघा के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

भुवन भूषण यादव ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की अपील की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही, लंबित मामलों के निस्तारण पर भी जोर दिया गया, जिससे जनहित में कार्यवाही में तेजी लाई जा सके।

Comments are closed.