प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत ने किया जिला मुख्यालय का निरीक्षण…
कार्यालयों की व्यवस्थाओं और कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के प्रमुख शासन सचिव और प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आपणी योजना, पीएचईडी एसई कार्यालय और डाइट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बिजेंद्र सिंह भी उनके साथ रहे। प्रभारी सचिव सावंत ने सभी विभागों को नियमित एनालिसिस और फील्ड स्तरीय मशीनरी को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सावंत ने नकारा सामान के निस्तारण और कार्यालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आपणी योजना कार्यालय में 4 कर्मचारियों की अनुपस्थिति, पीएचईडी कार्यालय में 2 कर्मचारियों की अनुपस्थिति और 3 कर्मचारियों के बिना प्रमाण पत्र सीएल पर होने पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने डाइट में पौधरोपण और सौंदर्यीकरण कार्य की सराहना की और प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया।
Comments are closed.