प्रिंस एकेडमी में क्लैट टाॅपर्स का हुआ सम्मान…

ऑल इंडिया रैंकर पलक को एक लाख रू. का नकद पुरस्कार...

सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं के साथ ही ऑल इंडिया ओवरऑल 57वीं एवं ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक हासिल करने वाली प्रिंस एकेडमी की पलक भींचर को एक लाख रू. के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार अलिजा अब्दुल रहमान, वैदिक बिश्नोई, मनसा महेन्द्र गुप्ता एवं हिमांशु चौधरी प्रत्येक को 5100-5100 रू. का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लैट में चयनित राहुल यादव, प्रियंका, अर्नव ब्याडवाल, कृष्ण गोठवाल, आयुष तिवारी, नैंसी, हरश्री बिश्नोई, हनुल उपाध्याय, प्रियांशु ढाका, याशु, चाहना गोदारा, अंजली जाट, शुभकर्मन सिंह, मितुल राज वशिष्ठ आदि को स्मृति चिन्ह एवं अवार्ड किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, प्रिंसिपल पूनम चौहान, एकेडमिक हेड धर्मपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह राजावत एवं कोर्डिनेटर शक्ति सिंह ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि अब क्लैट में भी सीकर का नाम राष्ट्रीय पटल पर आ गया है। स्कूलिंग के साथ ही कॉम्पिटिशन की तैयारी से प्रिंस के विद्यार्थी प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में टॉप रैंक्स हासिल कर रहे हैं।

Comments are closed.