लक्ष्मणगढ़ के लाल का कमाल…

हिमांशु ढाका ने शॉट पुट इवेंट में T 36 कैटेगरी में सिल्वर जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया

14वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 25 बीकानेर शार्दुल स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर क्षेत्र के इंटरनेशनल खिलाड़ी हिमांशु ढाका क्षेत्र के बादूसर के रहने वाले ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शॉट पुट इवेंट में T 36 कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया और बड़े ही सौभाग्य की बात है कि इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार जी झोरड़ जो कि मुख्य अतिथि मेडल सेरेमनी थे द्वारा इस अवसर पर हिमांशु ढाका को मेडल पहना कर स्वागत किया श्रीमान श्रवण कुमार जी झोरड़ लक्ष्मणगढ़ में लंबे समय से पुलिस उप अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच महावीर प्रसाद सैनी दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव हिम्मत गुर्जर रनीश जी चौधरी कोलिडा मुकेश कुमार जी कस्वा वरिष्ठ अधिवक्ता सीकर विद्याधर भूकर रिद्धकरण ढाका शुभम नेकी हीरालाल हरीश आशीष और अनेक सदस्य उपस्थित रहे हिमांशु कल 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भी अपनी प्रतिभा के लिए भाग्य आजमाएगा इस उपलब्धि पर स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक रामनिवास ढाका ने हिमांशु ढाका को विशेष बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है

Comments are closed.