शेखावाटी इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज…

16 छात्रों ने राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व, स्कूल ने हासिल की शानदार जीत

लोसल स्थित शेखावाटी इंटरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने 20वीं राष्ट्रीय आईटीएफ ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लिया और प्रदेश का गर्व बढ़ाया। सूरत के बारडोली में आयोजित इस प्रतियोगिता में संस्था के 16 छात्रों का चयन राजस्थान ताइक्वांडो फैडरेशन ने किया था। चैम्पियनशिप में 8 छात्रों ने गोल्ड, 5 ने सिल्वर और 3 ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। स्कूल के चेयरमैन बीएल रणवां और निदेशक जितेन्द्र रणवां ने विजेताओं को बधाई दी, जबकि प्राचार्य मनीषा वर्मा और उपप्राचार्य शंकर भास्कर ने टीम का उत्साह बढ़ाया।

Comments are closed.