राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 61वां शैक्षिक सम्मेलन श्रीगंगानगर में…

16 जनवरी को 500 शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीगंगानगर के लिए रवाना होंगे

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 61वां प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी को श्रीगंगानगर में आयोजित होगा। इसको लेकर सोमवार को शिक्षक भवन में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को जिले से 10 बसों में 500 शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रीगंगानगर के लिए रवाना होंगे।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम होंगे, जबकि प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो. योगेन्द्र यादव, भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक और जय किसान आंदोलन के संस्थापक, सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने सभी ब्लॉकों के शिक्षकों से सम्मेलन के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का आह्वान किया।

Comments are closed.