AORA के तत्वाधान में आयोजित सेमिनार, निश्चेतन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

एकेडमी ऑफ रीजनल एनेस्थीसिया (ए ओ आर ए) के तत्वाधान में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित यूएसजी मशीन एवं पीएनसी guided नर्व ब्लॉग पर सेमिनार आयोजित किया गया निश्चेतन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. 

सीकर के श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में एकेडमी ऑफ रीजनल एनेस्थीसिया (ए ओ आर ए) के तत्वाधान में अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित यूएसजी मशीन एवं पीएनसी guided नर्व ब्लॉग पर सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें  शेखावाटी क्षेत्र से आए लगभग 60 निश्चेतन विशेषज्ञ शामिल हुए. देश के मुंबई दिल्ली एवं जयपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शेखावटी क्षेत्र के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया.वर्कशॉप में चिकित्सक काफी लाभान्वित हुए एवं वर्कशॉप से भविष्य में शेखावाटी क्षेत्र के मरीजों के लाभान्वित होने की भी खुशी जाहिर की. वर्कशॉप के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ मुकेश मातवा ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ के. के. वर्मा एवं अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में हुआ.कार्यक्रम के सफल संपादन में ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ योगेश झारवाल, सह सचिव डॉ जगदीश, डॉ. प्रियंका अमन एवं समस्त एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट का पूर्ण योगदान रहा. इस तरह की वर्कशॉप के लिए जयपुर के अलावा प्रथम कार्यक्रम था जिसके लिए सीकर मेडिकल कॉलेज को चुना गया. 

Comments are closed.