CLC में अवार्ड एंड ओपन ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन, 10वीं, 12वीं कक्षा में अव्वल आये बच्चे सम्मानित
सीकर: सीएलसी में अवॉर्ड एंड ओपन ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान सीबीएसई बोर्ड तथा सभी स्टेट बोर्ड के 12वीं विज्ञान वर्ग तथा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया.
सीएलसी के विजय ग्राउंड में रविवार शाम को अवॉर्ड एंड ओपन ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. मां शारदे को दीप प्रज्वलन तथा पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी एवं नाथजी महाराज को वंदन करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. समारोह के दौरान 10वीं व 12वीं बोर्ड में अच्छे मार्क्स लाने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए एकेडमिक सत्र 2023-24 की विस्तृत रूपरेखा से छात्रों व अभिभावकों को अवगत कराया गया.
अवॉर्ड सेरेमनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा सभी स्टेट बोर्ड के 12वीं विज्ञान वर्ग तथा 10वीं सीबीएसई बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले छात्रों को उनके प्राप्तांको के अनुसार चार वर्गों में विभाजित करते हुए 80 से 85 प्रतिशत, 86 से 90 प्रतिशत, 91 से 95 प्रतिशत तथा 95 प्रतिशत से ऊपर की श्रेणी में सम्मानित किया गया. चौधरी ने सम्मानित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको अपनी इस सफलता को बरकरार रखते हुए उत्तरोत्तर नई सफलताएं प्राप्त करते हुए अपने सपने को पूरा करना है.
सम्मानित होने वाले छात्रों ने अपार खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सीएलसी के मंच पर सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है और हम सब आज के सम्मान समारोह से प्रेरित होकर जीवन में और अच्छा करने का संकल्प लेते हैं. सम्मान समारोह के साथ ही ओपन ओरिएंटेशन सेशन में चौधरी ने सत्र 2023-24 के एकेडमिक कैलेंडर के बारे में छात्रों तथा अभिभावकों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया.
चौधरी ने बताया कि एक योजनाबद्ध तरीके से सत्र पर्यंत के लिए काफी प्रभावी योजना के तहत छात्रों को नीट व जेईई टारगेट और फाउंडेशन, एनडीए तथा प्री फाउंडेशन की तैयारी करवाई जाएगी. पूरे सत्र का एकेडमिक शेड्यूल छात्रों को बताते हुए चौधरी ने सत्र भर चलने वाली विभिन्न टेस्ट सीरीज के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए नीट, जेईई 2024 को क्रैक करने की रणनीति बताई. चौधरी ने बताया कि किस प्रकार औसत छात्र भी योजनाबद्ध तरीके से सीएलसी के सिस्टम को फॉलो करते हुए सफलता प्राप्त कर सकता है.
चौधरी ने नीट 2022 में सफलता प्राप्त करने से चूके कई छात्रों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार सीएलसी के सिस्टम पर विश्वास करके उसको फॉलो करते हुए यह सभी छात्र नीट 2023 में काफी अच्छे स्कोर के साथ प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में जाने की ओर अग्रसर है. समारोह के दौरान सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, सीएलसी सीओओ समर चौधरी, सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी तथा समस्त शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे.
Comments are closed.