CLC Sikar: सीएलसी में सिद्धासना ‘द पावर ऑफ सॉल’ का हुआ आयोजन

कार्यक्रम विश्व धर्म चेतना मंच, तिरुपति, आंध्र प्रदेश की तरफ से श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव की प्रेरणा से आयोजित किया गया.

सीएलसी परिसर स्थित विजय ग्राउंड में शनिवार सुबह सिद्धासना ‘द पावर ऑफ सॉल’ का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विश्व धर्म चेतना मंच, तिरुपति, आंध्र प्रदेश की तरफ से श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव की प्रेरणा से आयोजित किया गया.

राजस्थान प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कार्यक्रम का उद्देश्य, प्रस्तावना तथा इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति तथा आत्मा का उत्थान रखा गया है. विश्व धर्म चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक भूपेंद्र जैन ने बताया कि इंसान का आपस में खुद से जुड़ाव हो यही सिद्धासना का मुख्य उद्देश्य है. 

इस दौरान सिद्धासना टीम की मुख्य सदस्य बहन नम्रता ने उपस्थित छात्रों तथा शिक्षकों को योगा तथा मोटिवेशन का महत्व समझाते हुए सिद्धासना करवाई. छात्रों ने योगा तथा मोटिवेशन थेरेपी के महत्व को समझते हुए काफी जानकारी हासिल की. बहन नम्रता ने विश्व धर्म चेतना मंच की तरफ से सीएलसी संस्थान को सकारात्मक उर्जा का वातावरण बनाए रखने के लिए ‘सर्टिफिकेट ऑफ सॉलफुलनेस’ का अवार्ड दिया.

Join: Shekhawati Ab Tak News : फेसबुक    ट्विटर    इंस्टाग्राम    यूट्यूब      वेबसाइट 

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश माननीय श्री राजेंद्र चौधरी ने छात्रों को गुरु का महत्व समझाते हुए बताया कि गुरु एक श्रद्धा है तथा साथ ही छात्रों को तनाव मुक्त रहने के लिए जरूरी टिप्स बताए और बहन नम्रता का आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम के दौरान एडीजे श्री धर्मराज मीणा तथा ब्रह्मऋषि आश्रम से डॉ. महिपाल भी मंच पर उपस्थित रहे. सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने विश्व धर्म चेतना मंच के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शानदार कार्यक्रम के लिए आभार प्रकट किया. 

Comments are closed.