DANCE COMPETITION: विद्याश्रम में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित

Dance Competition on the occasion of World Dance Day: सीकर की विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर आयोजित डांस प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान किया गया.

SIKAR NEWS: सीकर के स्थानीय रोड स्थित विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान में विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संस्था निदेशक मंजू लाटा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में बच्चों ने फ्री स्टाइल, बॉलीवुड मिक्स, भांगड़ा, लोकगीत आदि पर अपनी प्रस्तुति दी.

संस्था की सीईओ अनुराधा पांडे ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से ना केवल विद्यार्थियों को सही मंच मिलता है. बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा में भी निखार आता है. स्टूडेंट्स ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन निधी शर्मा, संगीता शर्मा एवं निकिता सोनी ने किया.

निर्णायक मंडल में शामिल आशा कुलश्रेष्ठ, नेहा जैन, रीटा उदावतका ने परिणामों की घोषणा की, जूनियर वर्ग कक्षा 1-4 में प्रथम स्थान भानुजा, धारवी, अमायरा व शिवाय, द्वितीय स्थान वान्या, लक्ष्य व तृतीय स्थान विराट एवं चंद्रिका को मिला. सीनियर वर्ग में कक्षा 5-9 में प्रथम स्थान पर बरखा द्वितीय स्थान पर परिषी एवं निशी और तृतीय स्थान पर फलक रही.  सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गये. इस अवसर पर संस्था प्रधान मंजू लाटा, सीईओ अनुराधा पांडे, प्रबंधक कृष्ण गोपाल पांडे, एच ओ डी योगेश कुलश्रेष्ठ एवं समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे.

Comments are closed.