Earth Day 2023: सोभासरिया में अर्थ डे पर कार्यक्रम का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Sikar News: सोभासरिया में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अर्थ डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यावरण के बचाव में सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने पर्यावरण के प्रति ज्ञान एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.
Sikar: सोभासरिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अर्थ डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल सोलंकी, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा, डीन स्किल्स डॉ. राजेश गौड़, विभागाध्यक्ष विगनेश गणेशन ने अन्य व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन से किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये ग्रुप प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया तथा पृथ्वी एवं पर्यावरण के प्रति सजगता की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी को आधुनिक जीवन के संसाधनों का सीमित इस्तेमाल करने का संदेश दिया. कार्यक्रम के अतिथि भूपेंद्र राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी को जीवो के प्रति दया भाव एवं उनकी सेवा के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान अमन एवं तन्मय ने प्रश्नोत्तरी एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यावरण के बचाव में सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के योगदान के बारे में प्रकाश डाला. इसके अलावा देवांश एवं तुषार ने भाषण प्रतियोगिता द्वारा भी अपने पर्यावरण के प्रति ज्ञान एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया.
कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर दिव्यम महर्षि द्वारा बनाये गये एक लघु चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन पीयूष एवं निशा ने किया. कार्यक्रम संयोजक राहुल महला एवं देवेन्द्र कुमार शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के पश्चात अतिथियों, महाविद्यालय प्राचार्य, व्याख्याताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में अनेक स्थानो पर परिंडे लगाये गये.
Comments are closed.