JEE Main Result 2023: सीएलसी ने जेईई मेन में फिर रचा इतिहास
Share
Sikar Newsशनिवार को घोषित जेईई मेन के नतीजों में सीएलसी ने शानदार परिणाम देते हुए एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की है. विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि संस्था के 9 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए तथा 26 छात्रों ने 98 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए.
छात्र पीताम्बर जागावत ने सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया लेवल पर 537वीं तथा ओबीसी केटेगरी में ऑल इंडिया लेवल पर 86 वी रैंक प्राप्त की. इसके अतिरिक्त संस्था के 12 छात्रों का बारहवीं के साथ चयन हुआ है. शानदार परिणाम की खुशी में संस्था में उत्सव का माहौल रहा तथा सभी शिक्षकों व छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी.
Comments are closed.