PTI भर्ती में धोखाधड़ी पर शिक्षा मंत्री का सख्त बयान…

244 कैंडिडेट्स की नौकरी जाएगी, जो जॉइन नहीं करेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सवाई माधोपुर में जनसुनवाई के दौरान PTI भर्ती में धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि PTI भर्ती के तहत गलत तरीके से नौकरी पाने वाले 244 कैंडिडेट्स को नौकरी से निकाल दिया जाएगा, और जिन्होंने अभी जॉइन नहीं किया है, उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।

SOG की जांच में खुलासा
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच के बाद, कर्मचारी चयन आयोग ने 5 दिसंबर को आदेश जारी किया था कि 302 कैंडिडेट्स ने गलत तरीके से PTI भर्ती परीक्षा पास की थी। इनमें से 244 कैंडिडेट्स की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई है, जिनमें कई लोग PTI पद पर जॉइन कर चुके हैं। एसओजी की जांच में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट का मामला भी सामने आया है।

पीटीआई भर्ती-2022 में विवाद
PTI भर्ती परीक्षा 2022 शुरू से ही विवादों में रही है। परीक्षा के बाद, बोर्ड ने आंसर की जारी की थी, जिस पर विवाद हुआ और मामला कोर्ट में पहुंचा। इसके बाद बोर्ड ने शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी, लेकिन यह प्रक्रिया भी विवादित रही।

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने सवाई माधोपुर के नानतोड़ी स्कूल में बंद पड़ी निर्माण कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिले में खाली पड़े लेक्चरर के पदों को जल्द भरने की भी हिदायत दी।

Comments are closed.