Rajasthan: स्व. भैरों सिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह 15 मई को, समारोह में कोई कोर कसर नहीं छोड़े- लखावत
Rajasthan News: स्व. भैरों सिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह 15 मई को खाचरियावास में मनाया जाएगा. समारोह में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता एवं पूरे प्रदेश के लोग जुटेंगे शामिल होंगे. समारोह की तैयारियों को लेकर खाचरियावास के गोपीनाथ मंदिर में बैठक आयोजिन की गई.
सीकर. पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं सहित पूरे प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में 15 मई को खाचरियावास में जुटेंगे और स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को जन्म शताब्दी वर्ष पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम की की तैयारियों को लेकर सोमवार को खाचरियावास के गोपीनाथ मंदिर में बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं कार्यक्रम के संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि स्वर्गीय शेखावत पूरे देश के सम्मानित व्यक्ति थे. उनको 100 साल पूरे हो रहे हैं और पूरे प्रदेश में उनका जन्म शताब्दी समारोह मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत उनके निर्वाण दिवस 15 मई को खाचरियावास से की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूरे देश में प्रेरणा बने और खाचरियावास का नाम एवं प्रेरणा पूरा देश को मिले ऐसा भव्य कार्यक्रम सभी को मिलकर आयोजित करना है.
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में उनका शताब्दी समारोह मनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि जन्म शताब्दी समारोह मैं खाचरियावास का बच्चा-बच्चा अपना योगदान दें. इसी के साथ उन्होंने सीकर जिले को बड़ी जिम्मेदारी दी है कि पूरा जिला इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अभी से जुट जाए. बैठक में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए खाचरियावास के आसपास के लोग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाले और आने वाले लोगों के लिए सुंदर व्यवस्थाएं दे.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, महामंत्री प्रभुसिंह गोगावास, प्रदेश प्रभारी सुरेश धाबाई, राजेंद्र सिंह शेखावत खाचरियावास, अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम रणवा, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा, बाबू सिंह बाजोर, ईश्वर सिंह राठौड़, गोविंद सिंह लांबा, सुरेश शर्मा, बसंत कुमावत, राजेश चेजारा, राजेंद्र धीरजपुरा, मधु कुमावत, वीणा वर्मा, बाबूलाल हलदुनिया, दिग्विजय सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह भारिजा जितेंद्र सिंह मडा, अरविंद कुमावत आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव दिए.
बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कार्यक्रम रेफरल अस्पताल के पास स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की प्रतिमा स्थल पर किया जाएगा. जन्मस्थली समारोह 15 मई को प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी पूर्व मंत्री एवं विधायक भी शामिल होंगे.
Comments are closed.