माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा गुरूवार को विज्ञान संकाय कक्षा-12 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. मैट्रिक्स हाई स्कूल ने अपने शानदार परिणाम देने की परंपरा को कायम रखते हुए इस परिणाम में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मैट्रिक्स के 13 विध्यार्थियों ने 95% से ऊपर, 87 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर और 239 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर गौरवशाली परिणाम दिया है.
संस्थान निदेशक कपिल सिंह ढाका ने बताया कि छात्र पीयूष सगतानी ने 97.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. वहीं रोहित यादव ने 97.40%, सिद्धार्थ कसानिया ने 97.20%, मोहित मोदी ने 97.00%, नवीन ने 96.60%, तनुज ने 96.60%, अमन ने 96.60% व आकाश ने 96.20% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता पायी है.
मैट्रिक्स हाई स्कूल में सामान्य स्कूली शिक्षा के साथ फ़ाउण्डेशन प्रोग्राम भी संचालित किया जाता है क्योंकि वर्तमान में सिर्फ़ स्कूली शिक्षा पर्याप्त नहीं है और फाउंडेशन प्रोग्राम से विद्यार्थी बोर्ड्स के साथ साथ ओलम्पियाडस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस फाउंडेशन प्रोग्राम के कारण मैट्रिक्स के विद्यार्थी ना सिर्फ़ बोर्ड्स बल्कि JEE व NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में भी अखिल भारतीय स्तर पर शानदार परिणाम दे रहे हैं.
इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्थान निदेशक ढाका ने सम्पूर्ण शिक्षक व प्रबंधन टीम को बधाई दी और इसी भांति श्रेष्ठ परिणाम देने का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर संस्थान में उत्साह का माहौल रहा तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई.
Comments are closed.