गुरुवार को घोषित 12वीं विज्ञान वर्ग के नतीजों में सीएलसी द्वारा संचालित राजस्थान बोर्ड के स्कूल केवीएम का परिणाम बहुत ही शानदार रहा. परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि केवीएम की छात्र पंकज जांगिड़ ने 96 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे. अनुराग वर्मा ने 95.60 प्रतिशत, भूमिका पारीक 95.40 तथा युवराज 95.20 प्रतिशत तथा 72 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए. ऐतिहासिक परिणाम की खुशी में केवीएम में उत्सव जैसा माहौल रहा. जैसे ही परिणाम की सूचना मिली सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की.
सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने इस ऐतिहासिक परिणाम का श्रेय समस्त शिक्षक टीम, छात्रों तथा अभिभावकों को देते हुए कहा कि यह सब आपकी मेहनत और सीएलसी के सिस्टम में अटूट विश्वास का नतीजा है. सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने शानदार परिणाम के लिए छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. परिणाम के बाद केवीएम में देर रात तक उत्सव जैसा माहौल रहा. इस अवसर पर केवीएम प्रधानाचार्य रतन जागावात, एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया, प्रशासक रतन भास्कर तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे.
Comments are closed.