Sikar: प्रिंस में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन, टॉप रैंकर्स का किया सम्मान

Prince Academy: प्रिंस एकेडमी में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र एवं पैन देकर सम्मानित किया.

सीकर. सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में विषयानुसार टॉप रैंकर्स के सम्मान में अवार्ड सेरेमनी व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रिंस एजुहब चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी, एकेडमिक हेड पंकज चैधरी एवं छात्रावास अधीक्षक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने प्रशस्ति-पत्र एवं पैन देकर सम्मानित किया.

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डा. पीयूष सुण्डा ने कहा कि एकेडमिक्स में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही कम्युनिकेशन स्किल्स पर विशेष फोकस करना आवश्यक है. साथ ही विषय ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान भी अर्जित करना आवश्यक है. राजेश ढिल्लन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में अपनी पहचान बनाने के लिए वाचन-कौशल के साथ स्वयं को समय के साथ अपडेट रखना चाहिए. सेमिनार में प्रिंस एकेडमी स्टाफ मैम्बर्स एवं हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे. 

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Comments are closed.