आइलेट-2026 में प्रिंस एकेडमी की अलिजा की 111वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक
आइलेट-2026 में प्रिंस एकेडमी की अलिजा की 111वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक
सीकर
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट, आइलेट-2026 में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी की अलिजा ने 111वीं ऑल इंडिया ओवरऑल जनरल रैंक हासिल कर राजस्थान के टॉपर्स में जगह बनाई है।
अलिजा के पिता डॉ. अब्दुल रहमान खान एवं माता फरजाना सिद्दिकी दोनों डॉक्टर हैं।
आठवीं कक्षा में टू किल ए मॉकिंगबर्ड पुस्तक से अलिजा को कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा मिली। इस पुस्तक के पात्र एटिकस फिंच की ईमानदारी, दृढ़ता और न्याय के प्रति अटूट निष्ठा ने अलिजा पर गहरा प्रभाव डाला और मुझे वकील बनने के लिए प्रेरित किया।
पढ़ाई के साथ ही अलिजा को पेंटिंग एवं डिबेट में भी विशेष रुचि है। अलिजा का कहना है कि लॉ एंट्रेंस एग्ज़ाम्स में सफलता के लिए इंग्लिश, जी.के., रीजनिंग आदि के साथ ही टेस्ट पेपर प्रेक्टिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
अलिजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस एकेडमी के शिक्षकों को दिया है।
Comments are closed.