इन्टरनेशनल काॅमर्स ओलंपियाड मे सोफिया स्कूल ने 29 मेडल प्राप्त किये
इन्टरनेशनल काॅमर्स ओलंपियाड मे सोफिया स्कूल ने 29 मेडल प्राप्त किये
इन्टरनेशनल काॅमर्स ओलंपियाड मे सोफिया स्कूल ने 29 मेडल प्राप्त किये
SIKAR
डोलियो का बास, बजाज रोड स्थित सोफिया सैन्ट्रल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल,सीकर के विद्यार्थियो ने इन्टरनेशनल काॅमर्स ओलंपियाड मे शानदार प्रदर्शन किया एवं मेडल प्राप्त किये। निदेशकरुपेश नवहाल ने बताया कि कक्षा-11वीं/12वीं काॅमर्स के विद्यार्थियो ने 4-जोनल गोल्ड, 2-जोनल सिल्वर, 8-गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन,15-गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस सहित कुल 29 मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रिन्सिपल श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कक्षा-11वीं के छात्र धीरज जोशी ने गोल्ड मेडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन के साथ कुल 1500 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियो को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक श्री रुपेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा सीए/सीएस/ सीएमए की तैयारी विद्यालय मे संचालित फाउन्डेशन कक्षाओ के माध्यम से विद्यालय द्वारा तैयार किये गये स्टेडी मेटरियल से करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा के साथ-साथ सीए/सीएस /सीएमए मे भी शानदार प्रदर्शन करते है। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे। विद्यार्थियो और कर्मचारियो ने सभी विजेता विद्यार्थियो को बधाई दी।
Comments are closed.