क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्याश्रम स्कूल की टीम रही उपविजेता

सीकर स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल में 11 नवम्बर को विद्यालय परिसर में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सीकर स्थानीय पोलोग्राउण्ड स्थित विद्याश्रम स्कूल में 11 नवम्बर को विद्यालय परिसर में 19 वर्षीय 66वीं जिलास्तरीय माध्यमिक/उच्चमाध्यमिक टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब हासिल करने वाली क्रिकेट टीम का सम्मान संस्था निदेशक मंजू लाटा एवं प्रधानाचार्य मधुसूदन शर्मा द्वारा किया गया.

टीम जगदीश प्रसाद खीचड (पी.टी.आई.) के सानिध्य में त्रिलेाकपुरा सीकर के लिए गई तथा सभी खिलाडीयों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें राहुल सैनी ने अपनी टीम के लिए हैट्रिक बनाई टीम के कुल 15 खिलाडियों में 3 खिलाडी अर्जुन, शाहिद एवं राहुल सैनी का चयन स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए हुआ. जो विद्यालय के लिए हर्ष का विषय है. इस अवसर पर विजय कुमार माथुर सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा. 

Comments are closed.