जिले में सर्दी का कहर, शीतलहर बनी रहती है…

तीन दिन तक सर्दी और शीतलहर के बढ़ने की संभावना

मौसम खुलने के साथ ही जिले में सर्दी तेज हो गई है। रविवार को कई स्थानों पर हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दिनभर ठंडक बनी रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर सीजन में पहली बार दिन और रात के तापमान में महज 2.7 डिग्री का अंतर देखा गया। रविवार को अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री और न्यूनतम 12.3 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक शीतलहर और सर्दी का असर जारी रहेगा, और इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। रींगस में भी घना कोहरा छाया रहा।

Comments are closed.