डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के सिद्धार्थ सेवदा ने CLAT में रचा इतिहास, ओबीसी वर्ग में AIR 1 हासिल
डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के सिद्धार्थ सेवदा ने CLAT में रचा इतिहास, ओबीसी वर्ग में AIR 1 हासिल
डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के सिद्धार्थ सेवदा ने CLAT में रचा इतिहास, ओबीसी वर्ग में AIR 1 हासिल
सीकर।
डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के कप्तान सिद्धार्थ सेवदा ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (CLAT) के घोषित परिणामों में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 40 तथा ओबीसी श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर विद्यालय और शिक्षा नगरी सीकर का नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ ने कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल से ही की है और वर्तमान में वह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ के पिता रामपाल तथा माता संजू चौधरी भी शिक्षक हैं तथा सिद्धार्थ की माता गत 12 वर्षों से डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल में ही कार्यरत हैं, जिससे शिक्षा का सकारात्मक वातावरण उन्हें परिवार से ही मिला। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सिद्धार्थ ने विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्या एवं CLAT फैकल्टी को देते हुए कहा कि उनके निरंतर मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रोत्साहन ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खास बात यह है कि आज सिद्धार्थ का जन्मदिन भी है, जिससे यह सफलता उनके लिए और भी यादगार बन गई। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और सहपाठियों ने सिद्धार्थ को इस दोहरी खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल परिवार ने सिद्धार्थ की इस उपलब्धि को विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम बताते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Comments are closed.