दांतारामगढ़ में बत्तीसा तेली समाज की प्रतिभाओं-भामाशाहों का सम्मान

दांतारामगढ़ में बत्तीसा तेली समाज की प्रतिभाओं-भामाशाहों का सम्मान

दातारामगढ़

बत्तीसा तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन व खिदमत समिति के तत्वावधान में दांता ईदगाह में समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता एमडी चोबदार प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग व मदरसा बोर्ड चेयरमैन ने की। समाज के कक्षा 10वीं व 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 106 विद्यार्थियों, 23 आलीम हजरात, 32 सरकारी कर्मचारी व 136 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में सानिया बानो चारणवास 97% अंक लाने पर प्रथम स्थान, सादिया सीकर 96.67% अंक लाने पर द्वितीय स्थान, मोहम्मद साहिल बागावास 94.50% अंक लाने पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं आर्ट्स में अफरीन बानो सीकर 95% अंक लाने पर प्रथम स्थान, कॉमर्स में मोहम्मद शहीद उदयपुरवाटी 85% अंक लाने पर प्रथम स्थान, विज्ञान में सना बानो सीकर 97.60% अंक लाने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अब्दुल लतीफ प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत सहित बत्तीसा खेड़ा, अहमदाबाद, मुंबई, सीकर, पलसाना, रानोली, लक्ष्मणगढ़, लोसल, कुचामन, मकराना व जयपुर आदि जगहों से समाज के लोगों ने भाग लिया।

 

Comments are closed.