प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में हाॅस्टल कल्चरल नाइट का आयोजन
प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में हाॅस्टल कल्चरल नाइट का आयोजन
पालवास-श्यामपुरा, सीकर स्थित प्रिंस रेजिडेंशियल स्कूल में हाॅस्टलर्स स्टूडेंट्स हेतु कल्चरल नाइट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जिनमें गणेश वंदना, खम्मा घणी, परांदा घुमती, आज की शाम, दांये से थोड़ा बांये से, हरियाणवी, काला चश्मा, लुंगी डांस, रेट्रो, कुकड़ कमाल दा, जब से तेरे नैना, झुुमका, बाॅलीवुड आदि शामिल हैं। समारोह में अतिथि कलाकारों ने भी अनेक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, एकेडमिक हेड पीके बराला, विक्रम सिंह शेखावत, कोर्डिनेटर्स व स्टाफ मेंबर्स सहित हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जिनमें गणेश वंदना, खम्मा घणी, परांदा घुमती, आज की शाम, दांये से थोड़ा बांये से, हरियाणवी, काला चश्मा, लुंगी डांस, रेट्रो, कुकड़ कमाल दा, जब से तेरे नैना, झुुमका, बाॅलीवुड आदि शामिल हैं। समारोह में अतिथि कलाकारों ने भी अनेक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रामचरण यादव, एकेडमिक हेड पीके बराला, विक्रम सिंह शेखावत, कोर्डिनेटर्स व स्टाफ मेंबर्स सहित हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Comments are closed.