बजट 2023-24 के लिए स्टेकहोल्डर्स के सुझावों संबंध में आयोजित बैठक, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने की अध्यक्षता

सीकर में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य के बजट वर्ष 2023-24 के लिए स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के सुझावों के संबंध में बैठक आयोजित हुई. स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ परामर्श किया जाकर उनके बहुमूल्य सुझावों को बजट में सम्मिलित किया जाना है, इसके लिए प्री-बजट स्टेकहोल्डर्स कंसलटेशन आयोजित की गई है. 

राज्य के बजट वर्ष 2023-24 के लिए स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के सुझावों के संबंध में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष बजट प्रस्तुत करने से पूर्व स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) के साथ परामर्श किया जाकर उनके बहुमूल्य सुझावों को बजट में सम्मिलित किया जाना है, इसके लिए प्री-बजट स्टेकहोल्डर्स कंसलटेशन आयोजित की गई है.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने युवा एवं शिक्षा, महिला एवं स्वास्थ्य, सामाजिक, कृषि, ग्रामीण क्षेत्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग व शहरी एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए जिले के स्टेकहोल्डर्स से सुझाव आमंत्रित किये. बैठक में जिले के स्टेकहोल्डर्स में युवाओं, किसानों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, खिलाड़ियों, सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स, विभागों के अधिकारियों, भूमिहीन श्रमिक, ग्रामीण युवाओं व महिलाओं, उद्यमियों, श्रमिकों, पर्यटन विकास के संबंध में अपने सुझाव दिए.

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, पशुपालन, विभागों के अधिकारियों ने बजट घोषणा मे स्वीकृत कार्यो की जानकारी दी. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानियां, उपनिदेशक कृषि, सहायक निदेशक समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, महिला अधिकारिता डॉ. अुनराधा सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

Comments are closed.