जयपुर – सोलर उर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सीकर के मस्कत सोलर पॉवर को बेस्ट सोलर पॉवर का सम्मान मिला है. जयपुर में आयोजित समारोह में arsiga solar कंपनी के सीईओ अनुरंजन शुक्ला ने बताया की मस्कत सोलर पावर के निदेशक हाजी मोहम्मद फारूक चौहान ने सीकर जिले में सोलर पॉवर में बहुत सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने मस्कट सोलर पावर की टेक्निकल टीम, सेल्स टीम, काउंसलिंग टीम के कार्यो की सराहना की. अनुरंजन शुक्ला ने मस्कत सोलर पावर के निदेशक हाजी मोहम्मद फारूक चौहान को बधाई दी.
Comments are closed.