मीडिया का भविष्य व्यावहारिक प्रशिक्षण में निहित : कुलगुरु प्रो. अनिल राय
मीडिया का भविष्य व्यावहारिक प्रशिक्षण में निहित : कुलगुरु प्रो. अनिल राय
सीकर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। दिल्ली से आए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विशेषज्ञ और कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय समेत अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने की। उन्होंने कहा कि मीडिया का भविष्य व्यावहारिक प्रशिक्षण में ही निहित है और इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और कौशल को बढ़ाती हैं। प्रो. राय ने कहा कि सिखाना बहुत आसान होता है, मगर सीखना उतना ही कठिन। इसलिए विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्वांटिटी से ज्यादा
क्वालिटी पर फोकस रहना चाहिए। मुख्य वक्ता वरिष्ठ टीवी पत्रकार व मीडिया विशेषज्ञ संजय नंदन और सिनेमेटोग्राफर जमाल अफरोज थे।
24 जुलाई तक चल रही कार्यशाला में देशभर के अनुभवी मीडिया विशेषज्ञ व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को कैमरे के पीछे और स्क्रीन पर काम करने का वास्तविक अनुभव मिल रहा है। कार्यशाला में वरिष्ठ टीवी पत्रकार संजय नंदन, सिनेमेटोग्राफर जमाल अफरोज, टीवी रिपोर्टर और एंकरिंग कोच अंजलि सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन विशेषज्ञ रुचि सिंह, लाइन प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हेड राकेश बोस विद्यार्थियों को टीवी स्टूडियो प्रैक्टिस, कैमरा सेटअप, लाइटिंग, साउंड टेक्निक, स्क्रिप्टिंग, एंकरिंग व वीडियो एडिटिंग की गहराई से जानकारी दे रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर अकादमिक निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार (संबद्धता) डॉ. रविंद्र कटेवा, सहायक रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. महेश चंद गुप्ता ने कार्यशाला की रूपरेखा, उद्देश्य और विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में सीखेंगे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियां
कार्यशाला में एडजंक्ट फेकल्टी डॉ. डीपी सिंह, डॉ. बीएस राठौड़, डॉ. आरएस चुंडावत, मीडिया शिक्षक डॉ. अनुपम कुमार राय समेत कई शिक्षक और मीडिया के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यशाला 24 जुलाई तक चलेगी। इसमें ये विशेषज्ञ छात्रों को टीवी रिपोर्टिंग, कैमरा ऑपरेशन, एंकरिंग, वीडियो एडिटिंग, प्रोडक्शन तकनीक और मीडिया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का प्रायोगिक प्रशिक्षण देंगे। संचालन मीडिया विद्यार्थी प्रियंका रणवा और मनोज सैन ने किया।
Comments are closed.