मैट्रिक्स ओलम्पियाड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी 71 करोड़ की स्कॉलरशिप
पोस्टर का विमोचन, रजिस्ट्रेशन शुरू, ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में होंगी परीक्षाएं
सीकर
मैट्रिक्स की ओर से मैट्रिक्स ओलिंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत मैट्रिक्स रेजिडेंशियल कैंपस गोकुलपुरा में प्रेस वार्ता के साथ की गई। इस मौके पर पोस्टर का विमोचन किया गया। ये परीक्षा कक्षा पांच से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए है। देशभर से कोई भी विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। परीक्षा ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों मोड में होगी।
परीक्षा की तिथि पांच अक्टूबर, 12 अक्टूबर व 26 अक्टूबर तय की गई हैं। स्टेज 2 की परीक्षा नौ और 16 नवंबर को होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से दो बजे तक रहेगा। परीक्षा के केंद्र राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, लेह लद्दाख और मणिपुर में रहेंगे। परीक्षा का माध्यम कक्षा पांच से नौ तक केवल इंग्लिश रहेगा। कक्षा 10 से 12 तक इंग्लिश और हिंदी दोनों माध्यम में परीक्षा दी जा सकेगी। 11वीं कॉमर्स और कला वर्ग के लिए केवल अंग्रेजी माध्यम रहेगा। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 71 करोड़ की स्कॉलरशिप और 31 लाख के नकद इनाम दिए जाएंगे। राष्ट्रीय, राज्य, जिला व तहसील स्तर के विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे। हर कक्षा के टॉपर्स को शैक्षणिक भ्रमण भी मिलेगा। साथ ही अवॉर्ड किट्स भी दी जाएंगी।
परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को एक सीपीए रिपोर्ट दी जाएगी। ये रिपोर्ट हर विषय व चैप्टर में उनकी ताकत और कमजोरी को दर्शाएगी। इससे विद्यार्थी अपनी तैयारी को बेहतर बना सकेंगे। स्टेज वन पास करने वाले विद्यार्थियों को स्टेज टू की परीक्षा सीकर सेंटर पर देनी होगी। परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सर्दियों में सात दिन की विंटर वर्कशॉप होगी। इसमें उन्हें रेजिडेंशियल प्रोग्राम के तहत भविष्य की तैयारी का अनुभव दिया जाएगा। पिछले आठ साल में मैट्रिक्स ओलिंपियाड के माध्यम से 89 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इस वर्ष भी स्कॉलरशिप और इनाम की राशि पहले जैसी ही रखी गई है। इस दौरान मैट्रिक्स के निदेशक नरेंद्र कोक, अनुपम अग्रवाल, प्रबंध सदस्य विष्णु पारीक, पुष्पेंद्र डूडी और मैट्रिक्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल राजेश्री सिहाग मौजूद रहीं।
Comments are closed.