शेखावाटी विवि के कुलगुरु प्रो. राय को मिला वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

भारत से सिर्फ तीन शिक्षाविदों का हुआ था चयन

शेखावाटी विवि के कुलगुरु प्रो. राय को मिला वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
भारत से सिर्फ तीन शिक्षाविदों का हुआ था चयन
सीकर/जयपुर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय को लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस की ओर से लीप 2025 ग्लोबल अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित ‘वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, कुशल नेतृत्व क्षमता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दिया गया है।
कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने बताया कि दुबई में ग्रैंड अवॉर्ड्स समारोह में यह सम्मान दिया जाना था, लेकिन काम की व्यस्तताओं के चलते वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए। लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस के भारतीय प्रतिनिधि ने हाल ही यह ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए है। उल्लेखनीय है कि इस सम्मान के लिए दुनिया भर में चुनिंदा शिक्षाविदों और भारत से केवल तीन विद्वतजनों का चयन हुआ है। राजस्थान से केवल प्रो. अनिल कुमार राय को इस सम्मान से नवाजा गया है।
कई पुरस्कार मिल चुके हैं प्रो.राय को
प्रोफेसर अनिल कुमार राय महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याय, मोतीहारी, बिहार के कार्यकारी कुलपति तथा प्रति कुलपति रह चुके है। उच्च शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रो. राय को भारत ज्योति पुरस्कार, संचारश्री पुरस्कार, उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान और सामाजिक- सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए योगदानों के लिए विदर्भभूषण पुरस्कार, द्वारिकाधीश मानद उपाधि जैसे अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से अलंकृत किया गया है। प्रो. राय 23 पुस्तकों के लेखक-संपादक- संचयक, दर्जनों शोध पत्रों के प्रस्तोता है और वरिष्ठ चिंतक के रूप में जाने जाते है।

Comments are closed.