सीकर स्थित प्रिंस एजुकेशन हब शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल प्रदर्शन कर रहा है. प्रिंस एकेडमी कैम्पस में चालू सत्र में राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर चयनित एवं मेडल विजेता 565 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
पुरस्कृत खिलाड़ियों में शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 66वीं जिलास्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रिंस की विजेता 33 टीमों के 359 एवं प्रिंस की उपविजेता 25 टीमों के 206 Sikखिलाड़ी शामिल हैं.
विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रिंस के 307 खिलाड़ी राज्य स्तर पर एवं सीबीएसई क्लस्टर प्रतियागिताओं में 39 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं. 66वीं जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रिंस के खिलाड़ियों ने 139 स्वर्ण, 108 रजत एवं 95 कांस्य पदक सहित कुल 342 पदक हासिल किये हैं.
सम्मान समारोह में बास्केटबाॅल के राष्ट्रीय खिलाड़ी व उप जिला प्रमुख ताराचन्द धायल एवं मैराथन धावक व डेफोडिल्स स्कूल निदेशक संजीव चैधरी बतौर अतिथि शरीक हुए.
प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी, एकेडमिक हैड पंकज चैधरी एवं खेल प्रभारी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
Comments are closed.