सातवीं जिला स्तरीय (बालक/बालिका) नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
सातवीं जिला स्तरीय (बालक/बालिका) नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
सातवीं जिला स्तरीय (बालक/बालिका) नेटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
सीकर
स्थानीय एस.के. स्कूल ग्राउंड पर जिला स्तरीय नेटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मैच शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, लोसल व प्रिंस लोटस वैली, सीकर (बालक वर्ग) के बीच खेला गया। जिसमें प्रिंस लोटस वेली, सीकर विजय हुई। दूसरा मैच प्रिंस एकेडमी, सीकर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सकराय (बालक वर्ग) में हुआ। जिसमें प्रिंस एकेडमी, सीकर विजय रही। इसके बाद फाइनल मैच बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगरासी और शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, लोसल के बीच खेला गया। जिसमें शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी, लोसल विजय हुई। बालक वर्ग का फाइनल मैच प्रिंस एकेडमी, सीकर व प्रिंस लोटस वैली, सीकर के बीच हुआ। इस मैच में प्रिंस एकेडमी, सीकर की जीत हुई। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह राजस्थान नेटबॉल संघ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के आतिथ्य एवं सीकर जिला नेटबॉल संघ अध्यक्ष विद्याप्रकाश मूंड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम व मंच संचालन सीकर नेटबॉल संघ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ओला ने किया। नेटबॉल कोच राहुल यादव व गिरीश चौहान का योगदान बहुत सराहनीय रहा। जिला स्तर पर विजयी खिलाड़ी 19 से 21 दिसंबर, 2025 को राजगढ़, चूरू में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सीकर नेटबॉल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला नेटबॉल संघ सचिव इंद्र सिंह, संयुक्त सचिव नय्युम पठान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बास्केटबॉल कोच अयूब खान, मंजीत यादव, प्रशांत, योगेश, सुनील चौधरी, गोपी सैनी आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Comments are closed.