सोभासरिया महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
सोभासरिया महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
सोभासरिया महाविद्यालय में बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
सोभासरिया महाविद्यालय के बीसीए विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग, उप प्राचार्य डॉ. महेश डोकवाल , बीसीए विभागाध्यक्ष प्रीतम लाटा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत और भाषण शामिल थे। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. गर्ग ने छात्रों को शिक्षक दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि “शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ होते हैं, जो ज्ञान का दीप जलाकर हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रीतम लाटा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों के उत्साह की सराहना की।
Comments are closed.