धोद मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में उपखंड कार्यालय धोद पर राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश दानोदिया एवं विधानसभा प्रभारी रामजीलाल शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा।
इस दौरान गठाला ने कहा कि पुराने मीटर चालू हालत में है उसके बावजूद अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है और आने वाले दिनों में बड़ा जनांदोलन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नए स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं उनकी रीडिंग उनके बिल दुगना – चार गुना तक आ रहा हैं जो आम उपभोक्ता की जेब पर सीधा डाका डाला जा रहा है। आज मास्टर प्लान में सरकारी भूमि को छोड़कर किसानों की बेश – कीमती भूमि को मास्टर प्लान में लिया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अन्यायपूर्ण नीति है।इस दौरान धोद विधानसभा प्रभारी रामजीलाल शर्मा ने कहा कि बिजली निगम में निजीकरण बंद किया जाए ठेका प्रथा बंद की जाए कर्मचारियों की भर्ती करके आम आदमी को सुविधा बढ़ाई जाए ना की स्मार्ट मीटर लगाकर आम उपभोक्ता को ठगा जाए।इस दौरान जगदीश दानोदिया ने कहा स्मार्ट मीटर नहीं भाजपा सरकार की स्मार्ट लूट है यह आम उपभोक्ता की जेबों को खाली करने का तरीका लेकर आई भाजपा सरकार आने वाले समय में राजस्थान की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
इस दौरान धोद ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सामोता, नगर अध्यक्ष विनोद पुजारी, जिला महासचिव विरेन्द्र सिंह अनोखु, संगठन महासचिव जमील कुरेशी,नासीर नाज लोसल, मंडल अध्यक्ष रघुवीर पिलानीया,चूनाराम फोजी,महीपाल भामु, सुमित पारिक,भगवान सिंह बगडी़या,प्रहलाद सैनी,श्रवण कुमावत,समसुदीन सिंगरावट, कालुराम धोद,सोहनलाल सैन, भागीरथ ढाका,नीखिल कुमावत,श्यामदेव मिणा, शीवपाल काजला,पोखर मल कुड़ी, नाथुराम भुवाला,धर्मेंद्र गठाला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments are closed.