आशा एकेडमी : नवित को 97.20% अंक…
सीबीएसई परीक्षा में आशा एकेडमी के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, विद्यालय निदेशक ने दी शुभकामनाएं
नीमकाथाना | पाटन कस्बे की आशा एकेडमी के दो स्टूडेंट्स ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय व कस्बे का नाम रोशन किया है। नवित यादव ने 97.20% व रितिका यादव ने 96.40% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय निदेशक सुरेश यादव ने विद्यालय के सभी बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments are closed.