जेईई एडवांस्ड में पीसीपी, प्रिंस के 350 से अधिक चयन, 6 विद्यार्थियों ने हासिल की ऑल इंडिया अंडर 1500 ओवरऑल रैंक
पीसीपी, प्रिंस के महेंद्र काला की जेईई एडवांस्ड में 1096वीं ओवरऑल रैंक एवं 181वीं ओबीसी रैंक, पीसीपी, प्रिंस के नीरज कुमावत की जेईई एडवांस्ड में 1148वीं ओवरऑल रैंक एवं 189वीं ओबीसी रैंक
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है। पीसीपी के कुल 1439 विद्यार्थियों में से 350 से अधिक विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड 2025 में चयनित हुए हैं अर्थात् पीसीपी का प्रत्येक तीसरा-चौथा विद्यार्थी आईआईटी/एनआईटी में चयनित हो रहा है। साथ ही पीसीपी के 6 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया 1500 ओवरऑल रैंक में जगह बनायी है। प्रविष्ठ विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीसीपी का यह रिजल्ट सम्पूर्ण राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है। पीसीपी के महेन्द्र काला ने 1096वीं ओवरऑल रैंक एवं 181वीं ओबीसी रैंक, नीरज कुमावत ने 1148वीं ओवरऑल रैंक एवं 189वीं ओबीसी रैंक, योगेश ने 1287वीं ओवरऑल रैंक एवं 99वीं जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक, उदित मान ने 1301वीं ओवरऑल रैंक एवं 216वीं ओबीसी रैंक, त्रिवेन्द्रम सिंह ने 1373वीं ओवरऑल रैंक एवं 111वीं जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक, जय रांकावत ने 1591वीं ओवरऑल रैंक एवं 268वीं ओबीसी रैंक, अरमान महर ने 1743वीं ओवरऑल रैंक एवं 6वीं एसटी रैंक, नितिन माली ने 2229वीं ओवरऑल रैंक एवं 394वीं ओबीसी रैंक, सक्षम गर्ग ने 2440वीं ओवरऑल रैंक, मनीष बाजिया ने 2611वीं ओवरऑल रैंक एवं 479वीं ओबीसी रैंक, शुभकरण ने 2672वीं ओवरऑल रैंक एवं 488वीं ओबीसी रैंक, कुलदीप सियाग ने 2800वीं ओवरऑल रैंक एवं 515वीं ओबीसी रैंक, दिव्येश रानीवाल ने 2810वीं ओवरऑल रैंक एवं 517वीं ओबीसी रैंक एवं ध्रुवी चौधरी ने 2869वीं ओवरऑल रैंक हासिल की हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर पीसीपी में जश्न का माहौल रहा। शानदार आतिशबाजी की गयी। प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन, एकेडमिक हेड डा. राकेश रुहेला, जेईई हेड नीरज अग्रवाल, डी.आर. सारण, पुनीत शर्मा, ओंकार मूंड एवं विनोद शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाइयाँ दी। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के महेंद्र काला ने 1096वीं ओवरऑल रैंक व 181वीं ओबीसी रैंक हासिल की है। मूलतः बडू, परबतसर, नागौर निवासी महेंद्र के पिता पुरखाराम व्यवसायी हैं जबकि माता जिमना देवी गृहिणी हैं। महेंद्र भविष्य में आईआईटी से पढ़ाई कर साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इस सफलता के लिए महेंद्र ने पीसीपी के छात्रावास में रहकर प्रतिदिन 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी की। महेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं पीसीपी की फैकल्टी टीम को दिया है। पढ़ाई के साथ महेंद्र को क्रिकेट खेलने व देखने का भी शौक है। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट-2025 में सीकर स्थित आईआईटी जेईई एवं नीट कोचिंग संस्था पीसीपी, प्रिंस के नीरज कुमावत ने 1148वीं ओवरऑल रैंक व 189वीं ओबीसी रैंक हासिल की है। पालवास रोड, सीकर निवासी नीरज के पिता पवन कुमावत प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि माता निर्मला देवी गृहिणी हैं। नीरज भविष्य में आईआईटी से पढ़ाई कर साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। इस सफलता के लिए नीरज ने प्रतिदिन 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी की। नीरज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं पीसीपी की फैकल्टी टीम को दिया है।
Comments are closed.