सीकर जिला बैडमिंटन चयन समिति के नेतृत्व में सीकर स्थित सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी में सीकर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है।
उद्घाटन समारोह में सीकर जिला बैडमिंटन चयन समिति के अध्यक्ष सीए राजीव लोचन शर्मा, सचिव अखिल माथुर, सीए पी आर झूरिया, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा, राजस्थान बैडमिंटन संघ के ज्वाॅइंट सेक्रेटरी जाकिर, खाटूश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र चौहान, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर एवीवीएनएल विजेंद्र पायल, जिला परिषद एक्सईएन विनोद दाधीच, सीए सुनील मोर, डा. संदीप शर्मा, सीए संजय कुमावत, क्रिकेट कोच किशन माथुर, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी बसंत माथुर, सज्जन सैनी, मुकुल जांगिड़, अरुण शर्मा, रणवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रिंस एकेडमी प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में प्रथम दिन खेले गये मैचों में अंडर-11 छात्र वर्ग में नक्ष माथुर एवं छात्रा वर्ग में मायरा विजेता रही। अन्य वर्गों की प्रतियोगिताओं के मैच जारी है।
Comments are closed.