सीबीएसई राजस्थान कलस्टर कबड्डी में प्रिंस एकेडमी विजेता
सीबीएसई राजस्थान कलस्टर कबड्डी में प्रिंस एकेडमी विजेता
झुन्झुनूं में चल रही सीबीएसई राजस्थान क्लस्टर कबड्डी 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने आर.पी.एस. स्कूल, बहरोड को 37-17 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर प्रिंस एकेडमी के 10 खिलाड़ियों का चयन नेशनल लेवल पर हुआ है। नेशनल लेवल पर चयनित खिलाड़ियों में देवेन्द्र, आदित्य, सोहित, रमेश, नवजोत, शिवराज, नरदीप, आदित्य, विनीत एवं चित्रांश शामिल हैं। चयनित विद्यार्थी जमुहार, रोहतास, बिहार में होने वाली सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके साथ ही सीबीएसई राजस्थान क्लस्टर कबड्डी 17 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस सैनिक स्कूल ने सैकण्ड रनरअप का खिताब हासिल किया है। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर निदेशक जोगेंद्र सुण्डा, चेयरमैन डा. पीयूष सुण्डा, मुख्य प्रबंध निदेशक राजेश ढिल्लन एवं प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ही कोच विकास दाधीच, आदेश एवं रामस्वरूप को बधाइयां दी।
Comments are closed.