जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता: नेटबॉल में प्रिंस एकेडमी ने जीता विजेता का खिताब, बॉक्सिंग में 33 पदक

सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की टीमें जिला स्तरीय 14 वर्ष खेल-कूद प्रतियोगिताओं में लगातार सफलता हासिल करती जा रही है. विद्यार्थियों को प्रिंस एजुहब निदेशक, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विजेता खिलाड़ियों एवं कोचेज को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी. 

जिला स्तरीय 14 वर्ष खेल-कूद प्रतियोगिताओं में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी एवं प्रिंस स्कूल की टीमें लगातार सफलता हासिल करती जा रही है. मुराद खां की ढाणी, फतेहपुर में स्थित रा.उ.मा.वि. में चल रही नेटबॉल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने मुराद खां की ढाणी को हराकर विजेता का खिताब जीता.

स्पीड बॉल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी के दिगपाल एव करणगिरी ने स्वर्ण पदक हासिल किया. भढाढर स्थित स्वामी केशवानन्द स्कूल में चल रही बॉक्सिंग 14 वर्ष छात्र एवं छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने 9 स्वर्ण पदक, 14 रजत एवं 10 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक हासिल किए हैं.

बासनी, भुमा, लक्ष्मणगढ़ स्थित रा.उ.प्रा.वि. में चल रही एथलेटिक्स 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी के अरूण चौधरी ने शॉटपुट में 9.94 मीटर फेंककर स्वर्ण पदक एवं प्रिंस स्कूल के छात्र पवन चौधरी ने शॉटपुट में 9.25 मीटर फेंककर रजत पदक एवं विपुल ने लोंग जम्प में रजत पदक हासिल किया. इसी तरह छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी की खुशी पूनियां ने शॉटपुट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं डिस्कस थ्रो में रजत पदक एवं रितु कंवर ने लोंग जम्प में रजत पदक हासिल किया.

प्रिंस लोट्स वैली एकेडमी की छात्रा भूमि ने शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया. इसी तरह नवीन, अनुराग त्रिपाठी, दिव्याशुं एवं साक्षी कुमारी ने 400 मीटर दौड़ क्वालीफाई करके फाइनल में प्रवेश किया. मालावाली, नीमकाथाना स्थित शहीद मोहन सिंह रा.उ.प्रा.वि. में चल रही तीरंदाजी 14 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में यशस्वी पलसानियां ने रिकवर प्रतिस्पर्धा में 260 में से 256 को स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तरीय खेलों में लगातार किये जा रहे शानदार प्रदर्शन पर प्रिंस एजुहब निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, चेयरमैन डॉ. पीयूष सुण्डा एवं प्रबंध निदेशक रमाकान्त स्वामी ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोचेज को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी. 

Comments are closed.