शेखावाटी में सर्दी का सितम जमाव बिंदू पर: न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज, किसानों की बढ़ी चिंता
तापमान में गिरावट के साथ आज सुबह अंचल में कोहरे का असर भी थोड़ा बढ़ा हुआ दिखा. इससे दृश्यता प्रभावित रही. वाहन चालकों को देर तक हेडलाइट जलाकर रास्ता तय करना पड़ा.
शेखावाटी में सर्दी का सितम जमाव बिंदू तक पहुंच गया है. शीतलहर के बीच अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज हुआ. जिससे लोगों की ‘धूजणी’ छूट गई. फसलों पर भी ओस की बूंदे बर्फ के रूर में जमी नजर आई. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों के अलावा भी आग जलाने के तरह तरह के जतन किए. हालांकि सूरज उगने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई है.
मौसम साफ होने की वजह से धूप दिन में भी अच्छी खिलने की संभावना है. इससे पहले अंचल के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहा. जिससे सुबह सुबह दृश्यता में कमी रही. इधर, मौसम विभाग ने शेखावाटी सहित प्रदेश के पश्चिमी जिलों में आगामी दो दिन शीत लहर जारी रहने की संभावना जताई है. जिससे न्यूनतम तापमान में कमी का दौर ओर देखने को मिल सकता है. तापमान में गिरावट के साथ आज सुबह अंचल में कोहरे का असर भी थोड़ा बढ़ा हुआ दिखा. इससे दृश्यता प्रभावित रही. वाहन चालकों को देर तक हेडलाइट जलाकर रास्ता तय करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित पश्चिमी इलाकों में शीतलहर का असर दो दिन जारी रहेगा. इस दौरान सीकर व चूरू में तापमान में गिरावट का दौर जारी रह सकता है. शेखावाटी में पारा जमाव बिंदू के पास आने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. पारा गिरने से पाले की आशंका ने किसानों को डरा दिया है. हालांकि मौसम विभाग ने अभी इसकी कोई संभावना नहीं जताई है.
Comments are closed.