JEE Main Result: जेईई मेन में बजा मैट्रिक्स के मेधावियों का डंका, विद्यार्थियों ने लहराया परचम

JEE Main Result 2023: जेईई मेन परीक्षा में मैट्रिक्स के विद्यार्थियों ने राज्यभर में अपनी सफलता का परचम लहराया है. मैट्रिक्स के 93 विध्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्त कर गौरवशाली परिणाम दिया है. छात्र मयंक सोनी ने ओवरआल 100 परसेंटाइल प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है.

एनटीए ने जेईई मेन का परीक्षा परिणाम घोषित किया. मैट्रिक्स ने अपने शानदार परिणाम देने की परंपरा को कायम रखते हुए इस परिणाम में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मैट्रिक्स के 93 विध्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्त कर गौरवशाली परिणाम दिया है.

गौरतलब है कि इनमें से 55 विद्यार्थियों ने 12 वीं के साथ ही ये बड़ी सफलता प्राप्त की है. छात्र मयंक सोनी ने ओवरआल 100 परसेंटाइल प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है. मैट्रिक्स के 4 विद्यार्थियों ने AIR-500 व 6 विद्यार्थियों ने AIR-700 में स्थान बनाया है. छात्र मयंक सोनी ने 100.00 परसेंटाइल पाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया वहीं मोहित मोदी ने 99.98, अमन नेहरा ने 99.97, अनुपम जाखड ने 99.96, आतिश ने 99.95, अंशल यादव ने 99.94, व निशांत कसाना ने 99.91 परसेंटाइल प्राप्त कर शानदार सफलता पायी है.

मैट्रिक्स के निदेशक अनिल गोरा ने बताया कि 7 विद्यार्थियों ने 99.90, 46 विद्यार्थियों ने 99.50, व कुल 93 विद्यार्थियों ने 99.00 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्त किए हैं जो स्वयं में एक अद्वितीय परिणाम है. इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्थान निदेशक नरेंद्र कोक ने सम्पूर्ण टीम को बधाई दी और इसी भांति श्रेष्ठ परिणाम देने का संकल्प व्यक्त किया. इस अवसर पर संस्थान में उत्साह का माहौल रहा तथा विद्यार्थियों व शिक्षकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां मनाई.

फॉलो करें:  फेसबुक       ट्विटर      इंस्टाग्राम   

फॉलो करें:    यूट्यूब             वेबसाइट   

Comments are closed.