सीकर: सोभासरिया की छात्राओं का रिक्रूटमेंट कम्पनी में चयन

Sikar News: सोभासरिया ग्रुप ऑफ़इंस्टीट्यूशंस की छात्राओं का रिक्रूटमेंट कम्पनी फिंडरब्रो में एच. आर. एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है.

सीकर. क्षेत्र के अग्रणी तकनीकी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ़इंस्टीट्यूशंस की छात्रा वर्षा जैन और आशना जैन का रिक्रूटमेंट कम्पनी फिंडरब्रो में एच. आर. एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन हुआ है. ग्रुप के प्लेसमेंट ऑफिसर अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि एम.बी.ए. अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने कम्पनी द्वारा आयोजित इंटरव्यू प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में अपनी प्रतिभाओं से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. छात्राओं को बेहतरीन वार्षिक पैकेज दिया जाएगा. ग्रुप प्रबंधन, प्राचार्य, रजिस्ट्रार व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. 

Comments are closed.